बिलासपुर

मिट्टी के लिए नहीं बक्शा श्मशान,तालाब की जमीन को,इंसान पर से इंसानियत ख़त्म हो गया है

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज

सीपत एनटीपीसी में कार्यरत निजी कंपनी जे पी एसोसिएट की करतूत

बिना किसी लिखित पंचायत की शासकीय जमीन की शमशान भूमि की मिट्टी निकाल लिया

बड़ी हैरत की बात साइड इंजार्ज ने कहा मुझे ग्रामीण ने शराब के नशे में कहा तो मैं खोद दिया,,

सीपत,,,,, मिट्टी के खातिर खोद डाली शमशान व तालाब की भूमि एन टी पी सी सीपत परियोजना में कार्यरत निजी ठेका कंपनी जेपी एसोसिएट्स के द्वारा मिट्टी कटिंग कर फिलिंग का कार्य अपने कार्य क्षेत्र में कराया जा रहे हैं लेकिन मिट्टी पाने और पैसे की ललक में इस कदर उन्हें अंधा कर रखा है कि कंपनी के द्वारा एक शराबी के कहने पर शमशान की भूमि व तालाब की भूमि को भी नहीं बख्शा और गहरी लंबी खुदाई कर डाला l

जे पी एसोसिएट के साइड इंचार्ज की कहना है कि मुझे शराब के नशे में आकर ग्रामीणों ने कहा तो मैं मिट्टी की खुदाई कर दी बड़ी हैरत की बात है बिना किसी पंचायत के प्रस्ताव ना किसी लिखित कोई आवेदन के बाद जेपी एसोसिएट्स कम्पनी की रवैया समझ से परे हैं l ग्रामीणों का कहना है की यह हरकत कम्पनी के द्धारा आए दिन किसी न किसी प्रकार से देखने को मिलती ही रहती है

ग्रामीणों ने पत्रकारों को सूचना दी और मौके पर जाकर उस शिकायत की पत्रकारों ने कवरेज किया तो दंग रह गए पूरी शमशान की भूमि को कंपनी ने खोद डाला था और तालाब की भूमि को भी नहीं बख्शा l

ग्राम पंचायत के उपसरपंच पंकज राठौर और सुखरीपाली के ग्रामीण रेवा शंकर साहू के द्वारा इसकी सूचना दी गई जिस पर मौके पर जाकर देखने पर पाया गया कि वहां पर पूरी तरह से शमशान की भूमि और तालाब की भूमि की बेतरतीब खुदाई की जा चुकी थी l मौके पर उपस्थित उपस्थित ग्रामीणों का कहना था हमारे मना करने पर भी कंपनी ने नहीं माना और जबरदस्ती शमशान की भूमि और तालाब की भूमि को खोद डाला l उपसरपंच पंकज राठौर का कहना था कि इसकी शिकायत तहसील व थाना में लिखित में मैं करूंगा l कंपनी के साइड इंचार्ज अपना सफाई देते वह पल्ला झाड़ते मौके पर नजर आए और करवाई के डर से उन्होंने काम बंद कर दिया है

Back to top button
error: Content is protected !!