बिलासपुर

Bilaspur News : रतनपुर : सार्वजनिक जगहों में धार दार हथियार लेकर लोगो मे दहशत फैलाने वाले 02 अlरोपियों को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार …

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

Bilaspur News : रतनपुर : सार्वजनिक जगहों में धार दार हथियार लेकर लोगो मे दहशत फैलाने वाले 02 अlरोपियों को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार* …



मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) : बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत सार्वजनिक जगहों में धार दार हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले अारोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है l मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर पुलिस सूचना मिली कि ग्राम गिरधौरी और महामाया चौक में दो व्यक्ति धार दार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहे हैं , जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबीश दी जहां पहले गिरधौरी में गांव का ही भुवनेश्वर सारथी गुप्तीनुमा हथियार के साथ मिला , ईसी तरह महामाया चौक में बूढ़ा महादेवपारा निवासी मुकेश पांडे धरदार हथियार के साथ मिला दोनों को ही रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियारों को जप्त किया , वहीं अlरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया l

Back to top button
error: Content is protected !!