आज राजस्व पखवाडा शिविर ग्राम हिडांडिह व जुहली में नायाब तहसीलदार कुर्रे ने निरिक्षण किया

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

राजस्व पखवाडा शिविर ग्राम हिडांडिह व जुहली में नायाब तहसीलदार कुर्रे ने निरिक्षण किया

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 02 फरवरी 2024 :- बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार 2 फरवरी को तहसील सीपत क्षेत्र में स्थित ग्राम हिडांडिह, जुहली में राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया जंहा इस राजस्व शिविर में पहुंचे देशराम कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत ने राजस्व पखवाडा शिविरों का निरिक्षण कर विभागों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की पूरी तरह सहयोग करें वहीं राजस्व पखवाड़ा में राजस्व संबंधी कार्य.बी 1 पाठन. अविवादित नामांतरण. अविवादित बंटवारा.अभिलेख अद्यतीकरण.त्रुटि सुधार.नक्शा बटांकन. सीमांकन. व्यपवर्तन,वृक्ष कटाई अनुमति. जाति, निवास,आय.विविध आवेदन ग्रामवासियो द्वारा शिविर में प्रस्तुत किया गया इसके अलावा शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार पत्र, नोनी सुरक्षा योजना एवं अन्य विभागीय योजना की जानकारी उपस्थित सभी ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा दी गयी
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित नायाब तहसीलदार सीपत, राजस्व निरीक्षक सीपत,खम्हरिया,हल्का पटवारी, खाद्य , स्वास्थ्य, सहकारिता, श्रम ,महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी सहित ग्राम सरपंच सरपंच व पंच उपस्थित रहे,ग्रामीणों की शिविर में अच्छी सहभागिता रही, राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों के आवेदन पर तत्काल किसान किताब, आय,जाति,निवास तथा अविवादित नामांतरण कर आवेदन का निराकरण किया गया