वैदिक महाविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता से वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ हुआ।

संस्था के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने कहा कि जीवन मे पढाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी महत्व रखता है
मोहम्मद नज़ीर हुसैन (संपादक)
ख़बर 36 गढ़ न्यूज

सीपत :– वैदिक महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्र के प्रति नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर कार्यशाला व क्रिकेट प्रतियोगिता से वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। खेलकूद स्पर्धा के शुभारंभ क्रिकेट से हुआ। जिसमें महाविद्यालय में चार टीमों ने भाग लेकर दमखम दिखाए। फाइनल स्पर्धा में बीए सेकंड ईयर से लक्ष्मीकांत सिदार की टीम व बीए फर्स्ट ईयर से अभय प्रताप की टीम के बीच मुकाबला हुआ। अभय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मीकांत सिदार की टीम 63 रन बनाकर 7 विकेट से विजेता बने। आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक इमरान अली सचिव अशोक श्रीवास व सहायक प्राध्यापक राजेंद्र सिंह क्षत्रिय अजयशंकर गंधर्व एसपी टंडन की विशेष भूमिका रही। खेलकूद प्रतियोगिता व 12 से 16 दिसंबर तक सात दिवसीय आयोजित कार्यशाला के प्रथम दिन के शुभारंभ के अवसर पर अतिथि के रुप मे रियाज अशरफी व इदरीश खान ने कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है। हारने से व्यक्ति को निराश नही होना चाहिए। हारा हुआ व्यक्ति जीवन मे संघर्षशील बनता है। खेल से ही व्यक्ति शरीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे

संस्था के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने कहा कि जीवन मे पढाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी महत्व रखता है। जीवन मे गंभीरता व अनुशासन रखना आवश्यक है। ज्ञान को ग्रहण करना ही जीवन की सफलता का मूलमंत्र है। शिक्षा को व्यापार न मानकर व्यक्ति निर्माण का एक माध्यम हमारी संस्था का उद्देश्य है। कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक रामकुमार पटेल ने छात्रों को अपने अधिकारों के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो हिमांशु गुप्ता व आभार संस्था सीईओ अभिनय शुक्ला ने किया