राजनांदगांव

रक्षित निरीक्षक (ट्रैफिक)लोकेश कसेर ने किया 34 वीं बार रक्तदान

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

रक्तदान जागरूकता अभियान


रक्षित निरीक्षक (ट्रैफिक)लोकेश कसेर ने किया 34 वीं बार रक्तदान

मुजम्मिल खान की रिपोर्ट
राजनांदगांव ख़बर 36 गढ़ न्यूज -भीषण गर्मी में रक्त की कमी होने से जरूरतमंद मरीजों को रक्त नही मिल पा रहा है जिसके देखते हुए रक्षित निरीक्षक ट्रैफिक लोकेश कुमार कसेर ने ड्यूटी के दौरान ही ब्लड बैंक आकर रक्तदान किये और स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान की इस दिशा निरंतर सहयोग करने की अपील की रक्षित निरीक्षक कसेर ने कहा कि रक्तदान की इस महासेवा मे हर तीन महीने में ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान कर देता जिससे अनजान मरीजो को इसका लाभ मिल सके यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे खुद को बहुत ही अच्छा महसूस होने लगता है इस क्षेत्र में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के संयोजक यूनुस अजनबी,लाइफलाइन ब्लड बैंक के एडमिन अभिषेक सिंह,मुनेश्वर साहू,गीतेश सोनवानी, मोनिका, जितेन्द्र चंद्रवंशी उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!