सीपत प्रेस क्लब का 6 वां स्थापना दिवस व शहीद परिवारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सौरभ कुमार कलेक्टर बिलासपुर विशेष अतिथि श्रीमती पारूल माथुर (आई पी एस) वारिष्ट पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,अध्यक्षता घनश्याम प्रजापति कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी परियोजना सीपत
सीपत(मोहम्मद नज़र) बिलासपुर जिले के अंतर्गत सीपत प्रेस क्लब जो कि लगातार बेहतरीन कार्य के रूप में जिला में पहचान स्थापित करते हुए अपने 6 वां स्थापना दिवस व शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आज सुबह 11 बजे स्थान संस्कृति क्लब एनटीपीसी सीपत में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सौरभ कुमार कलेक्टर बिलासपुर विशेष अतिथि श्रीमती पारूल माथुर (आई पी एस) वारिष्ट पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अध्यक्षता घनश्याम प्रजापति कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी परियोजना सीपत विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन विरेन्द्र गहवई अध्यक्ष बिलासपुर प्रेस क्लब के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा l उक्त जानकारी सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने दी
मोहम्मद नज़र
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज
पूरे छत्तीसगढ़ में विज्ञापन, समाचार के लिए संपर्क करें
9754493341