बिलासपुर

पथर्रा में लोक सुनवाई 11 जून को

समाचार
*पथर्रा में लोक सुनवाई 11 जून को*
बिलासपुर 14 मई 2024/ कोटा ब्लॉक के ग्राम खरगहनी-पथर्रा में स्थापित मेसर्स महावीर कोल वॉशरीज प्राईवेट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 11 जून 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को ग्राम पथर्रा के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम पथर्रा में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।  

Back to top button
error: Content is protected !!