


Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

प्रेस – विज्ञप्ति
हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों का हुआ टीकाकरण

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इमरान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वाधान में मातृ एवं शिशु रोग विभाग शासकीय जिला चिकित्सालय कांकेर में सन् 2024 में राज्य से द्वितीय चरण में मुंबई एवं नागपुर एम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले आज़मीने हज का टीकाकरण कराया गया। जिसमे हज यात्रियों को स्वास्थय सम्बंधित सावधानियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में राज्य हज कमेटी के माध्यम से जिला बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जाने वाले 69 एवं प्राइवेट टूर्स से जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम खान, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, हाजी वाली मोहम्मद. मोहम्मद हुसैन मालकनी. मोहम्मद राजिक. मोहम्मद इमरान. मोहम्मद शब्बीर. जावेद अख्तर. अब्दुल रहीम. इक़बाल अंसारी.उपस्थित रहे। हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनेश खेरे (CMHO)डॉ. ओ. पी.शांकवार (DIO)डॉ. सुनील कुमार सोनी (DLO)डॉ.रोहित वर्मा(DPM )डॉ. मनीष जैन (MD) डॉ. वासुदेव कुमेटी( MD) के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल द्वारा किया गया।
