छुरिया

दिनेश कुरेटी को मिला राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान


*दिनेश कुरेटी को मिला राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान


शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ ने दिया सम्मान


छुरिया(मुजम्मिल खान)गत दिनों राजधानी रायपुर के वृंदावन सभा हाल में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।  जिसमें राजनांदगाँव जिले के ख्यातिलब्ध शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी को शिक्षा,कला,साहित्य एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार व जनकवि मीर अली मीर,अध्यक्षता  आरपीएफ निरीक्षक व मशहूर पंडवानी गायिका करूणा साहू एवं विशेष अतिथि मंच संचालन समिति के प्रांतीय संयोजक चन्द्रशेखर परघनिया,समाजसेवी तारेन्द्र चन्द्राकर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक एवं  संस्था के संरक्षक परस राम साहू रहे थे। जिनके हाथों से शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा जिले के छुरिया विकास खंड के दूरस्थ एवं वनांचल में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी के शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी को  स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,शाल,पुष्पमाला एवं   संस्था के वार्षिक कैलेण्डर प्रदान कर उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया।
        उल्लेखनीय है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी में विगत 12 सालों से सेवा दे रहे नवाचारी शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी अपनी शाला के बच्चों को अकादमिक रूप से उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न कार्यक्रमों स्वास्थ्य, वृक्षारोपण,निर्वाचन,साक्षरता,स्वच्छता,सांस्कृतिक कार्यक्रम,बालिका शिक्षा,  खेलकूद,कला,साहित्य,स्मार्ट शिक्षा,पाॅक्सो कार्यशाला, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक एवं श्रृजनात्मक कार्य करते है।श्री कुरेटी जी अपनी शाला के समस्त निर्धन एवं मातृ-पितृ विहिन अनाथ बच्चों को प्रतिवर्ष निशुल्क पेन- कापी उपलब्ध कराते है तथा अपनी शाला के समस्त बच्चों को उनके तथा अपने स्वयं के जन्मदिन पर लेखनी भेंटकर करते है। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार बच्चों एवं शिक्षकों के इलाज कराने में जनसहभागिता  से सहयोग करते है। दिवंगत छात्रों, शिक्षकों,रसोईया एवं स्वीपरों के परिजनों को जनसहयोग से सांत्वना राशि प्रदान कर आर्थिक सहयोग करते है। दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने में मदद करते हैं।श्री कुरेटी का उदघोषक के रूप में राज्यस्तर पर विशिष्ट पहचान बन चुका है। अब तक छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल,माननीय मुख्यमंत्री गण ,केन्द्रीय मंत्री गण,मंत्री गण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के सैकड़ों मंचो पर उदघोषक के रूप में अतिविशिष्ट मंचों का प्रभावशाली ढंग से संचालन कर चुके है।श्री कुरेटी जी के रचनात्मक एवं समाज सेवा के कार्यों से प्रभावित होकर शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा संस्था के प्रांतीय मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है।श्री कुरेटी जी के इस शानदार उपलब्धि पर इष्ट-मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है

Back to top button
error: Content is protected !!