क्षेत्र में अवैध देशी , महुआ शराब की बिक्री जोरों पर ,आबकारी अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम
@ पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री पर नाम की कार्यवाही करते हैं
@ ग्रामीणों ने पूर्व में जगहों पर प्रशासन से मांग किया था कि खम्हरियां जेवरा आमानारा में शराब दुकान खोलने से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने मदद मिलेगी
सीपत :- ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में अवैध शराब व नशीली पद्धार्थ से महिला , ग्रामीण बेहाल परेशान है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थो का अवैध बिक्री करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया था जिसके मद्देनजर पेट्रोलिंग किया जा रहा है पर अंकुश नहीं लगा लेकिन क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है
वहीं अब तो अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है सुत्रों द्वारा बताये गये जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र में सेलर रांख, दर्राभाट ,मटियारी जांजी सीपत खांडा लुतरा खम्हरियां मंडई कुकदा हिंडाडिह सोठी आमानारा निरतू जेवरा कनई खोंधरा आदि जगहों पर अवैध देशी व महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है जंहा 12-15 साल के नवयुवक ,जवान, बुजुर्ग शराब पीने मस्त है और अबकारी विभाग अंकुश नहीं लगाने मस्त है और इस का असर यह हुआ कि अबकारी विभाग के नाकामी का फायदा अवैध देशी महुआ शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस पर जिला प्रशासन द्वारा टीम संचालित कर अवैध शराब बिक्री अंकुश लगाया जा सकता है