बिलासपुर सीपत

पंचायत मचंखड़ा मामला: मनरेगा में हुआ धांधली मजदूरों का काम बंद, जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाला गया , सोमवार को जाएंगे कलेक्ट्रेट जनदर्शन



@ कोलिहा तालाब से निकाला गया मिट्टी स्थानीय लोगों को बेचा गया

जहां मनरेगा में मजदूरों से कार्य होना था वहां जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाल कर स्थानीय लोगों को बेचा गया

@सरपंच,रोजगार सहायक का गोलमोल जवाब

@ कोलिहा तालाब में 8 लाख 50 या 10 लाख रूपए स्वीकृत किए गए 3 लाख रुपए के काम होने के बाद बंद कराया गया मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों में आक्रोश है

Mohammad Nazir Hussain 15 June 2024 4:30 AM

sipat/Bilaspur khabar 36 Garh: सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मचंखड़ा में मनरेगा के तहत कोलिहा तालाब में लाखों रुपए की स्वीकृति हेतु पर तालाब में कार्य करते हुए मजदूरों को सरपंच,रोजगार सहायक ने यह कह कर काम बंद किया कि अब पैसा राशि खत्म हो गया है यह कहना है मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का साथ ही काम बंद होने के कुछ दिनों बाद ही कोलिहा तालाब में सरपंच द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रेक्टर द्वारा मिट्टी निकाल कर स्थानीय लोगों को बेचने का भी आरोप लगाया गया है ग्रामीण मजदूरों ने वहीं दूसरी ओर सीपत क्षेत्र में सभी पंचायतों में इस तरह के मनरेगा धांधली भ्रष्टाचार हों रहा है मनरेगा इंजिनियर आसिफा नाज़ ने बताया कि सुबह फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि तालाब में जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाला जा रहा है तब सरपंच मनबोध साहू से जानकारी ली गई तो सरपंच ने कहा कि मिट्टी पंचायत के कार्यों में ले जाया जा रहा है तब मैंने तुरंत जेसीबी मशीन बंद कराया गया वहीं रोजगार सहायक रामस्नेही ने बताया कि कोलिहा तालाब में जेसीबी मशीन से मिट्टी सरपंच द्वारा निकाला जा रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!