



Arang Mob Lynching के आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े मुस्लिम समाज
Mohammad Nazir Hussain 21 June 2024 3:15

छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम समाज द्वारा गिरफ्तारी दी गई जिसमे काफ़ी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज। मुस्लिम समाज ने Arang Mob Lynching के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है वहीं शुक्रवार आज मोतीबाग के पास मुस्लिम समाज ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। आप को बता दें कि पूर्व में 7 जून को सहारनपुर के 2 युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अब तीसरे युवक ने दम तोड़ दिया है SIT का गठन – इस मामले की जांच पड़ताल के लिए रायपुर SSP ने SIT का गठन किया है। स्पेशल जांच टीम इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करेगी। इस टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर को सौंपा गया है। इसके अलावा टीम में करीब 14 पुलिस अफसर शामिल है।
