अभिनंदन समारोह में तोखन का भव्य स्वागत,डॉ.बांधी समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh
अभिनंदन समारोह में तोखन का भव्य स्वागत, डॉ. बांधी समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मस्तूरी पहुंचे. केंद्रिय मंत्री तोखन साहू का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत हुआ
बिलासपुर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत हासिल कर सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने वाले तोखन साहू शुक्रवार को मस्तूरी विधानसभा के गतौरा पहुंचे जहां उनका डॉ.बांधी के नेतृत्व में आतिशबाज़ी के साथ भव्य स्वगत किया गया. स्वागत में सैकड़ो की तादाद में BJP के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि 43 से 45 डिग्री तापमान में आप लोगो ने मुझे जिताने घर-घर जाकर वोट मांगा है यही कारण है कि बिलासपुर लोकसभा के सभी 8 में से 8 विधानसभा में जीत हासिल कर पार्टी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत के पंच से लेकर केंद्रीय मंत्री मंडल तक का मेरा सफर आप लोगो के आशीर्वाद का ही नतीजा है। तोखन साहू ने कहा एनडीए की सरकार में मुझे केंद्र में राज्य मंत्री बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है इससे सिर्फ मेरा ही नही मस्तूरी क्षेत्र का भी गौरव और मान सम्मान बढ़ा है सभी लोग मिलकर यहां का विकास करेंगे। कार्यकर्ताओं की मांग पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की किन्हीं परिस्थितियों में मस्तूरी विधानसभा में हमारा विधायक नहीं है ऐसे में भाजपा के विधायक विहीन विधानसभा का मैं विशेष ख्याल रखूंगा। लेकिन हमे आज और यही पर संकल्प लेना होगा कि 2029 के विधानसभा चुनाव में मस्तूरी से भाजपा का ही विधायक बनाकर क्षेत्र के नेतृत्व के लिए विधानसभा रायपुर भेजेंगे
बिना रुके बिना थके काम करें कार्यकर्ता पूर्व मंत्री डॉ बांधी
पूर्व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विपरीत परिस्थियों में काम करते है दूसरे विधानसभा से ज्यादा हमे यहां परिश्रम करना पड़ता है। क्योंकि की यहां का समीकरण दूसरा है। इसमें भी हमारे लोग मेहनत के साथ बेहतर काम करते है। भाजपा के कार्यकर्ता एक जिन्न की तरह काम करते है इसका उदाहरण है पहले विधानसभा का चुनाव फिर लोकसभा अब नगर निगम फिर आगामी ग्राम पंचायत का चुनाव में काम करना है। पंचायत चुनाव में जनपद और जिला में अध्यक्ष बनाने के लिए अभी से तालमेल और सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। बिना रुके बिना थके हमे काम करना है। उन्होंने विपरीत परिस्थियों में भी भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओ का आभार जताया।
उन्होनें आगे कहा कि तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाने से मस्तूरी सहित बिलासपुर के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि साहू की नियुक्ति से क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय समस्याओं का समाधान होगा
बीपी सिंह के यहां रुके,भोजन कर परिवार से की भेंट
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तोखन साहू शाम 7:00 बजे मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह के निवास पहुंचे इस दौरान उन्होंने परिजनों से भेंट की और घर में स्थित मंदिर जाकर ईश्वर से आशीर्वाद लिया तोखन साहू का काफिला देखते ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता झमाझम बारिश के बीच बीपी सिंह के निवास पहुंच गए इस दौरान सभी ने तोखन साहू को मंत्री बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की तोखन साहू ने भी अपने सरल अंदाज में सभी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका आभार प्रकट किया
कार्यक्रम में मनाया गया पूर्व मंत्री डां कृष्ण मुति बांधी का जन्मदिन
शुक्रवार को गतौरा में आयोजित अभिनंदन समारोह में मस्तूरी के पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का जन्मदिन मनाया गया इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ ने केक काटकर डॉक्टर बांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
नेताओं की रही मौजूदगी
पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व विधायक बेलतरा रजनीश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखन लाल देवांगन,मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह, दिलेन्द्र कौशिल,
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, विष्णु यादव,सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, समेत पांचों मंडल के अध्यक्ष समेत मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।