Khabar 36 Garh: आरंग मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Mohammad Nazir Hussain Raipur chattisgarh
आरंग में मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में जहर घोलने और माहौल को ख़राब करने के उद्देश्य से रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में महानदी के तट पर कुछ असामाजिक तत्वों ने गौ वंश की तस्करी का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के तीन युवको की बेराहमी से पिट पिट कर हत्या कर दो युवको के शव को नदी में फेंक दिया वही तीसरा चस्मदीद कि इलाज के दौरान मौत हो गयी.
महोदय इस ह्रदय विदारक घटना में पुलिस ने चार युवाकों को गिरफ्तार किया था लेकीन राजनितिक दबाव में उन चारों युवको को छोड़ दिया गया मसलन इस घटना में लिप्त युवकों के हौसले बुलंद हो गए है पुलिस की नाकामी स्पष्ट झलक रही है इस घटना से छत्तीसगढ़ के सर्व समाज में भारी आक्रोश पनप रहा है.
छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में जहर घोलने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ़्तार कर सख्त सजा दी जाय जिससे ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके मोहम्मद आरिफ खान सदर सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा मोहम्मद रफीक मेमन कार्यवाहक सदर सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा आदि समाज के पदाधिकारी व सदस्य रहे मौजूद