Sipat news: 1 जुलाई से तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय लागू

Mohammad Nazir Hossain Bilaspur Chhattisgarh

नए कानून में अपराधो का लेखाजोखा दंड से नहीं न्याय की परिभाषा दी जाएगी

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 2 जुलाई 2024 : 1 जुलाई से देशभर में वर्षो पुराने कानून में बदलाव हो गया।सोमवार से नए आपराधिक कानून 2023..को लागू किया गया। नए कानून में कुछ और नए अपराधो को शामिल कर न्याय की प्रक्रिया अपनाई गई है,,और पुराने की कुछ अपराधो को संशोधित किया है l इस पूरी प्रक्रिया में इस नए कानून में 511 अपराधो को घटाकर 354 किया गया है l आज से भारत आपराधिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। एक जुलाई से देश में आईपीसी सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय लागू हो रहे हैं। नए कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन लद जाएंगे l
नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 01 जुलाई 2024 से लागू हो गया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श
रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना मे नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध में प्रचार करने के निर्देशित किये जाने पर अति०पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के कुशल निर्देशन में व थाना प्रभारी सीपत कृष्ण चंद सिदार द्वारा थाना सीपत थाना परिसर में ग्राम पंचायत सीपत एवं आसपास के ग्रामो के जनता को सीपत थाना परिसर मे आम नागरिको नए कानून की जानकारी दी गई l बिलासपुर जिले से सभी थानों में इस संबध में सीपत नायब तहसीलदार टी.आर.कुर्रे जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौंसिल, प्रणव शर्मा अभिलेष यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता ,भागीरथी पोर्ते, मन्नू सिंह ठाकुर, एमन लाल साहू , जितेंद्र लास्कर हिंदाडीह सरपंच , गोपी पटेल जनपद सदस्य,सन्तोष गोयल उपसरपंच प्रतिनिधी खम्हरिया शिवनाथ रोहिदास सरपंच जांजी धर्मेंद्र श्रीवास्तव कौड़िया सरपंच प्रतिनिधी, बेदप्रसाद टेंगवार सरपंच नवागांव डॉक्टर सन्तोष पाटनवार बलराम जगत कौड़ियां नवागांव सरपंच, हरिकेश गुप्ता रिंकू जायसवाल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,पत्रकार, ग्राम सचिव, कोटवार एवं गणमान्य नागरिकों एवं महिलाये की उपस्थिति में नए कानून में जन जागरूकता कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्सव थाना सीपत में आयोजित किया गया ।
जिसमे दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर(भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) नए कानून में जन जागरूकता कार्यक्रम क्रियान्वयन की उपस्थित लोगो ने इसकी विस्तृत जानकारी ली l इस दौरान इस नए कानून के संबंध में जानकारी देने के साथ इसे उत्सव के रूप में मनाया गया।सभी पुलिस थानों को विशेष रूप से सजाया गया था वही विशिष्ठानों की उपस्थिति में यह कानून हर भारतीय के लिए बेहद उपयोगी रहेगा। सीपत में इस मौके पर नगर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने नए कानून की सभी को बधाई दी