बिलासपुर

तलाशी-वारंट को फाड़ने टंगिया-लेकर रेंजर सहित वन- कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी को बेलगहना-पुलिस ने धर-दबोचा

मोहम्मद नज़ीर हुसैन ख़बर 36 गढ़ न्यूज

वन-विभाग के अधिकारी -कर्मचारीयो की हालत शोले के ठाकुर जैसे होकर रह गई लाठी-डंडों से कब तक मुकाबला करेंगे जंगल के गब्बर-सिंह से।

दिनांक:-29/11/2022*

कोटा बिलासपुर

बेलगहना:-वन-विकास-निगम बेलगहना-रेंज की रेंजर श्रीमती-चन्द्राणी बन्दे सहित वन-विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा 14-नवंबर को तलाशी वारंट पर रेड-कार्यवाही हेतु ग्राम करवा के लिए पहुचे थे..जहां पर राजीव-पात्रे उर्फ राजू पर रेड-कार्यवाही करने के दौरान आरोपी के द्वारा तलाशी-वारंट को फाडकर अश्लील-गाली-गलौज करते हुये शासकीय-कार्य में बाधा पहुचाते हुए वन-कर्मियों पर टंगिया से हमला करते हुए वनकर्मियों को मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा..उक्त पूरे मामले में बेलगहना-पुलिस द्वारा आरोपी राजीव पात्रे उर्फ राजू के खिलाफ अपराध-कमांक 911/2022 भादवि की धारा 294,186, 353, 332, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*बेलगहना-पुलिस के अलावा वन-विकास-निगम द्वारा भी आरोपी के खिलाफ वन-अपराध से संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त-मामले में घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. जिसकी बेलगहना-पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी..पतासाजी के दौरान बेलगहना-पुलिस द्वारा आरोपी राजीव पात्रे/उर्फ राजू/पिता विरेन्द्र पात्रे उम्र 35/साल साकिन करवा-चौकी बेलगहना को 30-नवंबर को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक-अभिरक्षा में भेज दिया गया है उक्त-पूरी कार्यवाही में बेलगहना-चौंकी के प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल,आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत,अब्दुल फिरोज खान की विशेष योगदान रहा।*

Back to top button
error: Content is protected !!