महाराष्ट्र

CBI की NEET पेपर लीक केस में लगातार एक्शन जारी, एक और आरोपी अरेस्ट

  CBI की NEET पेपर लीक केस में लगातार एक्शन जारी, एक और अरेस्ट

Mohammad Nazir Hussain Raipur 9 July 2024 

maharashtra khabar 36 Garh news। नीट पेपर लीक का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है. एक तरफ इस मुद्दे पर Supreme Court सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने इस मामले में महाराष्ट्र के लातूर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सीबीआई CBI ने जिस शख्स को अरेस्ट किया है, उसका नाम नंजुंधप्पा जी Mr Nanjundappa है. वह कथित तौर पर प्रश्नपत्र देने के बदले छात्रों से पैसे लेकर धोखाधड़ी कर रहा था. आरोप है कि नंजुंधप्पा ने NEET एग्जाम में पास करवाने के लिए कई स्टूडेंट से पैसे लिए थे बता दें कि इस मामले को लेकर सप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक, री-एग्जाम और परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं पर सुनवाई हुई. इस पीठ का नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और दो अन्य न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा कर रहे थे. सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने नीट परीक्षा और पेपर लीक के कई तथ्यों पर बात की है और कहा है कि याचिकाकर्ता की ओर से पेश सभी वकील इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए और केंद्र तारीखों की पूरी सूची भी देगा. इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. चार जून को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थ‍ियों में खलबली मची हुई है. रिजल्ट देखने के बाद 67 टॉपर्स और एक ही सेंटर से 8 टॉपर का नाम लिस्ट में देखने के बाद छात्रों को परीक्षा में धांधली का संदेह था. इसके बाद छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई

Back to top button
error: Content is protected !!