सांदीपनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के व्यक्तित्व विकास का छोटा प्रयास

छात्रों को व्यवहारिक रुप से इंटरव्यू देना, प्रश्नों को समझना व उनके चलने, बोलने, बैठने इत्यादि बातों के सही तरीकों को बताया गया
सांदीपनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के व्यक्तित्व विकास का छोटा प्रयास
बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन ख़बर 36 गढ़ न्यूज
पैण्ड्री ग्राम स्थित सांदीपनी एकेडमी में बीएड प्रशिक्षणार्थियों के तनाव दूर करने एवं व्यवसायिक कौशल विकसित करने हेतु तनाव प्रबंधन और साक्षात्कार कौशल विषय पर अतिथि व्याख्यान रखा गया। सर्वप्रथम व्यवसाय कौशल विकसित करने हेतु साक्षात्कार कौशल अर्थात इंटरव्यू स्किल डेवलप करने के लिए श्री प्राध्यापक सांदीपनी महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा छात्रों को व्यवहारिक रुप से इंटरव्यू देना, प्रश्नों को समझना व उनके चलने, बोलने, बैठने इत्यादि बातों के सही तरीकों को बताया गया अविनाश भास्कर सहायक । इसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों के तनाव को दूर करने के लिए तनाव प्रबंधन अर्थात स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर श्री हरीश रजक सहायक प्राध्यापक सांदीपनी महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा तनाव के प्रकार व लक्षण समझाते हुए तनाव की अधिकता से होने वाली हानि व उससे बचाव संबंधी कुछ व्यायाम व माइंडगेम बताया गया। जिससे छात्रों को करके दिखाते हुए उपयोग करना सिखाया गया। इस प्रकार सांदीपनी एकेडमी द्वारा अपने प्रशिक्षणार्थियों के व्यक्तित्व निखारने हेतु तनाव प्रबंधन एवं साक्षात्कार कौशल विषय पर अतिथि व्याख्यान रखा गया जिसे प्राचार्य डॉ रीता सिंह द्वारा प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री लीलावती पटेल द्वारा किया गया एवं सुश्री दीप्ति सिंह राठौर, श्रीमती सुचित्रा डे एवं श्रीमती संगीता साहू आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
