छुरिया

स्ट्रीट लाईट का पोल झुका, नगर पंचायत की खुली पोल

Mohammad Nazir Hussain chattisgarh

स्ट्रीट लाईट का पोल झुका, नगर पंचायत की खुली पोल


।। आम जनता को समझ आ रहा है कमीशन का झोल।।

मुजम्मिल खान की रिपोर्ट
छुरिया ख़बर 36 गढ़ न्यूज: सिर मुंडाते ही ओले पड़े वाली कहावत आज देखने मिल रही है, जैसा कि नगर पंचायत की स्ट्रीट लाईट अभी सुधर भी नहीं पाई थी कि एक और समस्या आ गई। पिछली रात बरसे झमाझम बारिश से स्ट्रीट लाईट का एक पांल अपनी जगह से झुक गया और तिरछा हो गया है। वो गनीमत है कि पोल पूरी तरह से नहीं गिरा सिर्फ झुका है यदि पोल पूरा उखड़ जाता तो लेने के देने पड़ जाते। कुछ भी अनचाही दुर्घटना हो सकती थी।
अभी मुश्किल से एक वर्ष हुआ होगा स्ट्रीट लाईट को नगर में लगे हुये और इस प्रकार से पोल का झुक जाना अपने आप में बहुत बुरी बात है नागरिकों से चर्चा करने पर उनका कहना है कि इस स्ट्रीट लाईट को लगवाने में कमीशन का बहुत बड़ा झोल दिखाई दे रहा है तभी तो कभी लाईट बंद हो जाती है कभी पोल झुक जाता है। सामान की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर काम नहीं किया गया है सिर्फ कमीशन के आधार पर सामान का चयन किया गया है और ठेकेदार और अधिकारियों के बीच कमीशन का बहुत बड़ा खेल हो गया है जिसका परिणाम नगर की आम जनता भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत के अधिकारियों को सब पता है पर करें भी तो क्या सारा खेल तो पहले ही हो गया है अब इस समस्या को सुलझाये कौन। यदि कमीशन का कोई खेल नहीं है तो फिर ठेकेदार से इस काम को जल्दी से क्यों नहीं करवाया जा रहा है।
बरसात में और रात के समय ही लाईट की जरूरत होती है और उसी समय लाईट की समस्या पैदा हो तो इसका खामियाजा आम जनता को ही तो भुगतना पड़ेगा इस बात को नगर पंचायत के अधिकारी क्यों नहीं समझ रहे हैं। बरसात के मौसम में रात के समय सांप बिच्छु और कई प्रकार के जहरीले जीव जन्तु सड़क पर घूमते रहते हैं जिनसे नागरिकों को खतरा बना रहता है। किसी को भी ये जहरीले जीव जन्तु अपना शिकार बना सकते हैं। इसका जवाबदार आखिर कौन होगा।
नगर पंचायत के अधिकारियों को इस स्ट्रीट लाईट की समस्या को जल्दी से जल्दी सुधरवाने में काम करना चाहिये किसी अप्रिय घटना का इंतजार न करें और अपने कर्तव्य का पालन जन हित में करें। और आम नागरिकों को परेशानी मुक्त करें।

Back to top button
error: Content is protected !!