जायरिनों ने चढ़ाई अकीदत की चादर, मांगी दुआएं,उर्स में रही भारी भीड़, हाजियों को किया सम्मानित

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur chattisgarh

जायरिनों ने चढ़ाई अकीदत की चादर,मांगी दुआएं,उर्स में रही भारी भीड़,हाजियों को किया सम्मानित

@ हाजियों के इस्तकबालिया प्रोग्राम में दिखे एक साथ लुतरा दरगाह कमेटी के पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष,लोगों की रहीं खास नज़र
__________________________
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:
बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ का महीना उर्स में श्रद्धालुओं की भींड रहा वहीं शंहेशाहे छत्तीसगढ़ लुतरा धार्मिक नगरी है वहीं उर्स में मंजर ऐसा लग रहा था जैसे मेला लगा हुआ है वहीं लुतरा शरीफ में बाबा साहब के चाहने वाले दर्शनार्थियों का जत्था आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर कोरबा जांजगीर चांपा मुगेंली,धरमजगढ़ रायगढ़ सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं वहीं अपनी मन्नतों को लेकर लुतरा पहुंचे सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स में जायरिनों को शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारा वितरण किया गया
वहीं दरगाह में जायरीनों ने अकीदत के साथ चादर चढ़ाई जंहा अमन-चैन खुशहाली की दुआ मांगी गई जायरीनों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज शहेशांहे छत्तीसगढ़ सरकार का महीना उर्स मनाया गया जहां बाबा हुजूर के दरबार में उपस्थित हम सभी जायरीन श्रद्धालुओं ने अपने परिवारों के खुशहाली के लिए व देश दुनिया भर में अमन-चैन की दुआ मांगी गई वहीं उर्स में आऐ बाबा के चाहने वालों ने उर्स का खूब लुत्फ़ उठाया गया इस महीने उर्स के मौके पर हाजी कारी शब्बीर अहमद साहब

दरगाह कमेटी के पूर्व सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी हाजी इखलाक खान, चेयरमैन इरशाद अली, बिलासपुर नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन सैय्यद मकबूल अली, हाजी शेर मोहम्मद,हाजी साबीर खान, मोहम्मद उस्मान खान, रियाज़ अशरफी, रोशन खान, फिरोज खान,शेख निज़ामुद्दीन,मोहम्मद ताज सिद्दीकी,मोहम्मद नाजिर ख़ान,आदि मौजूद रहे