sipat NTPC

शालेय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चो ने दिखाया दम

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur chattisgarh


शालेय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चो ने दिखाया दम



*प्रतीक श्रीवास,बाला आदित्य, शुभांगी पांडेय, विधि साहू ने जीता गोल्ड*

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज,,,,, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चे ने  डिस्ट्रिक्ट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन किया जिसमे अंडर 14 बाला आदित्य गोल्ड मेडल अंडर-19 प्रतीक श्रीवास गोल्ड मेडल अंडर 17शुभांगी पांडेय गोल्ड मेडल अंडर 14विधि साहू गोल्ड मेडल और साथ ही धर्मवीर रात्रे ने सिल्वर मेडल सिद्धार्थ सिल्वर मेडल गोविंद चंद्राकर सिल्वर मेडल सिद्धांत ब्रॉन्ज मेडल अपना जीतकर दमखम दिखाए  इस जीत पर  विरानी  पब्लिक हाई स्कूल  सीपत के संचालक नसीम विरानी एवं प्राचार्य तारा गिरी स्पोर्ट्स टीचर सूर्यप्रकाश चंद्राकर सहयोगी अंजलि पटेल और समस्त शिक्षको ने सारे बच्चे लोग को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य कामना किया इस प्रतियोगिता में मस्तूरी बिल्हा कोटा तखतपुर के खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला खेल अधिकारी के साथ सभी ब्लाकों से खेल अधिकारियो की उपस्थिति रही l 6अगस्त को छात्र का(लडको का )संभाग स्तरीय रायगढ़ में एवम 17अगस्त छात्राओं का पेंड्रा में संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी

Back to top button
error: Content is protected !!