सीपत खम्हरियां

सीपत कुली मार्ग के मध्य की सड़कों पर चलना,जान हथेली पर लेना है 

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur

गड्ढों में तब्दील सड़कों पर धूल उड़ने से स्थानीय व राहगीर हुए परेशान

@ सीपत कुली मार्ग के मध्य की सड़कों पर चलना,जान हथेली पर लेना है 

खम्हरियां/सीपत खबर 36 गढ़ न्यूज:- सीपत क्षेत्र के ग्रामीणों को सड़कों से ज्यादा गड्ढे दिखाई दे रहा है चलिए सड़कों का हाल जानते हैं सीपत बलौदा मार्ग 2013-14 में निमार्ण किया गया जो कि 10 वर्ष होने के बाद आज सड़कों का हाल यह है कि राहगीरों को अपने जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है जैसे ही सीपत पार करते हैं गड्ढों से स्वागत होता है और फिर गुड़ी हिंडाडिह पुलिया,खांडा कोल वासरी चौक खम्हरियां पुराना बस स्टैंड व गायत्री मंदिर, कुली बस स्टैंड आदि जगहों पर भारी-भरकम गड्ढे होने से राहगीर वाहन को कैसे चलाएं गड्ढों से बचने के चक्कर में एक्सीडेंट हादसे लगातार बढ़ रही है साथ ही बरसात में बड़ी गाड़ियों के तेज़ रफ़्तार चलने से राहगीरों की जान बचना मुश्किल वहीं 

 सीपत एनटीपीसी व कोल वासरी आदि गाड़ियों द्वारा राखंड, कोयला  भरी गाड़ियों से आने जाने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही लगातार बारिश होने से पानी भरने से दल-दल की स्थिति उत्पन्न हो जाता है और गाड़ियों के चलने से बिलासपुर कोरबा मार्ग पर कीचड़ से धूल में तब्दील हो जाता है जिससे स्थानीय ग्रामवासी एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आंखों में धूल जाने से सामने आ रही गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जंहा एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं अगर समय रहते ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ भी हो सकता हैं लेकिन प्रशासन को आम नागरिक व राहगीरों के परेशानी से कोई ध्यान नहीं इसके पूर्व में कोयला राखंड से उड़ते धूल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन को शिकायत किया गया था जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने रिपेयर कर खानापूर्ति करते हैं 

@ सड़कों का निर्माण कार्य नहीं करने पर ग्रामीण करेंगे जनदर्शन में शिकायत 

 खम्हरियां क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सीपत से कुली मार्ग पूरी तरह जंर्जर स्थिति होने के कारण जल्दी ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएं और सड़कों का निर्माण नहीं होने पर कलेक्ट्रेट में जनदर्शन पर शिकायत किया जाएगा ग्रामीण कई वर्षो से इस सड़कों पर धूल गड्ढों पर चलना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने बिलासपुर कोरबा मार्ग पर भारी-भरकम गाड़ी चलती रही तो जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों के द्वारा एसडीएम मस्तूरी, तहसीलदार व थाना सीपत को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिएं ज्ञापन सौंपेंगे 

Back to top button
error: Content is protected !!