शिक्षक पालकों के मध्य विचार कर बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने लिया संकल्प
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh
गोपालपुर में संकुल स्तरीय मेगा पालक
शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया
कटघोरा/गोपालपुर खबर 36 गढ़ न्यूज:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिन्दी/ अंग्रेजी विद्यालय गोपालपुर में शासन के निर्देशन में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन सम्मेलन के रूप में हुआ। सम्मेलन में संकुल के 7 प्रायमरी स्कूल,2 माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिन्दी/अंग्रेजी विद्यालय गोपालपुर में अध्ययनरत बच्चों के पालक/ अभिभावक गण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय व पालकों तक समन्वय स्थापित करना। विद्यालय के समस्त गतिविधियों को अवगत कराते हुए बच्चों के पढ़ाई हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित करने , परीक्षा को तनावमुक्त करने पालकों के साथ समन्वित कार्य करना प्रमुख उद्देश्य रहा।बैठक में 12 प्रकार प्रमुख मुद्दे ऐजेण्डा पर विस्तार से पालकों द्वारा चर्चा में भाग लेकर विचारों का आदान-प्रदान कर बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ.श्रीमती सीमा भारद्वाज ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सम्मेलन के सभी ऐजेण्डाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही एस एम डी सी अध्यक्ष श्री रति देवांगन व आमंत्रित स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम जायसवाल द्वारा उद्बोधन व स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।जिला स्तर पर विद्यालय से 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण स्थान प्राप्त करने व जिला स्तरीय नि:शुल्क NEET कोचिंग में चयनित छात्रा कु.सौम्या प्रजापति को सम्मानित किया गया,उनके पालक द्वारा पढ़ाई ,तैयारी व बच्चे को प्रेरित करने संबंध में उनसे जानकारी बतायी गई,जो पालकों के लिए प्रेरणादायक थी।हरितिमा इको क्लब के छात्र/ छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पौधा रोपण हेतु बीज से बनाये गये बाल सीड का वितरण बच्चों व शिक्षकों द्वारा पालकों को किया गया। जिला से सहायक संचालक श्री के आर डहरिया सर संकुल के स्कूल से आये व सेजेस विद्यालय के पालक/अभिभावक, व्याख्याता, शिक्षक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सभी ऐजेण्डा का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्री विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया