बच्चें हमारे देश का भविष्य ,अच्छे संस्कार और शिक्षा शिक्षकों की देन: डी के कुर्रे
Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur Chhattisgarh
संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक जेवरा ,उड़ांगी में सम्पन्न
शामिल हुए पालकों ने कहा बच्चो के भविष्य की नैतिक जिम्मेदारी हमारी
बच्चें हमारे देश का भविष्य ,अच्छे संस्कार और शिक्षा शिक्षकों की देन
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज;-
सीपत क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेवरा एवं उड़ांगी के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय पालक एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पालकों ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर के भाग लिया l सर्वप्रथम अतिथियों शिक्षको और पालकों के द्वारा मां सरस्वती और श्रीमति सावित्री बाई फूले की प्रतिमा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया l स्कूल की इस नई परंपरा को देख पालकों की चेहरों में मुस्कान झलक रही थी,उन्होने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति लगन के साथ आगे क्या करना है और क्या बनना है इस दिशा में शिक्षको की अहम भूमिका रहती है l बच्चों में इसकी अनुभूति स्कूल स्तर शुरू होनी चाहिए l सम्मेलन में सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने संकुल स्तरीय पालक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के साथ पालकों की भागीदारी स्कूलों में हो यह बहुत अच्छी बात है l छात्रों की अभिरुचि किसमे है और किस प्रकार से उन्हे सांचे में ढाला जाय जिससे उनकी जिंदगी सवर सके यह पता पालकों में होनी जरूरी है l बच्चो की पढ़ाई के प्रति लगन शुरूवात से ही पता चल जाता है कि वे किस दिशा में अपनी कदम रखना चाहते हैं l शिक्षा के साथ संस्कार नैतिक मूल्यों की जानकारी स्कूलों में दी जाय इससे बेहतर और कुछ नही हो सकता l इस दौरान उन्होंने 10वीं और 12वीं के प्रतिभावान छात्रों को नगद पुरस्कार की राशि देकर उनका सम्मान किया गया l बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम में सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने संकुल जेवरा मेरिट छात्र/छात्राओ नगद राशि पुरस्कार प्रदान की गई l शिक्षक पालक मेगा कार्यक्रम में जेवरा संकूल के शामाउशा जेवरा के मेरिट स्थान प्राप्त 10 वीं से श्रेया पोर्ते – 92% तुलेश्वरी 71%स्वाति 70%कक्षा 12वीं से दुर्गेश पटेल 72% हिमांशू पटेल – 67%शिवम पटेल – 66%शा० हाई स्कूल खोधरा से कक्षा 10वीं :-सोनिया नेटी- 74.8%. नंदनी राज 68.8% को माला पहनाकर उन्हे शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर इस शिव साहू सरपंच जेवरा,उड़ांगी एवम आस पास ग्रामों के अभिभावक छात्र-छात्राएं पंच सचिव एवं प्रबुद्ध नागरिक सहित काफी संख्या में उपस्थिति रही l