बिलासपुर

स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़,शिक्षक व प्रधान पाठक हुए निलंबित,कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

समाचार
*स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़, शिक्षक व प्रधान पाठक निलंबित*

*संकुल समन्वयक को शो कॉज नोटिस*

*कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई*



बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 16 अगस्त 2024/ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर विकासखंड तखतपुर की छात्राओं ने कलेक्टर श्री अवनीश शरण से शिकायत की थी  कि विद्यालय में शिक्षक श्री राम नारायण दुबे उनसे छेड़छाड़ करता है. कलेक्टर अवनीश शरण ने इसे गंभीरता से लिया और एसडीएम तखतपुर से इसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि श्री रामनारायण  दुबे शिक्षक के द्वारा इस प्रकार की घटना की गई है। इसकी सूचना दो माह पूर्व शाला के प्रधान पाठक श्री जय सिंह को भी थी किंतु उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। दोनों के गंभीर कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित किया गया है। दोनों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर नियत किया गया है। संकुल समन्वयक श्री प्रदीप कुमार माथुर के द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दिए जाने के फल स्वरुप स्पष्टीकरण जारी किया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!