बिलासपुर सीपत
सीपत शराब दुकान के पास चला चखना, खुलेआम पीते रहे शराब अबकारी अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम


बिलासपुर/सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज
सीपत शराब दुकान के पास में ही चखना की दुकान खोला गया है जहां पर खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए चखना दुकान पर शराब पीया जा रहा है और अबकारी विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है
