रेलवे कर रहा डराने का काम लोगों को डरने की जरूरत नहीं, छविंद्र कर्मा

Mohammad Nazir Husain
khabar 36 Garh News
रहवासियों के समर्थन में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पीसीसी मेंबर छविंद्र कर्मा

एस एच अज़हर दंतेवाडा किरन्दुल-रेल्वे द्वारा नगरपालिका किरन्दुल के वार्ड क्रमांक 03,04,05,08,15,17 एवम ग्राम पंचायत कोड़ेनार के सुकरू कैम्प में निवासरत लोगों को नोटिस दिया गया हैं।जिसमें लगभग 900 घरों को नोटिस प्रदान कर रेल्वे की ज़मीन को रिक्त करने हेतु कहा गया ।जिसके बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है बता दे इस बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पीसीसी मेंबर छविंद्र कर्मा किरंदुल के वार्ड वार्ड घूम कर लोगों की समस्याएं सुन निदान करने की बात कर रहे हैं उन्होंने बताया कि रेलवे का मनोबल बढ़ रहा है क्योंकि कुछ लोग उनके द्वारा बुलाए जाने के बाद विशाखापट्टनम जाकर हाजिरी लगा रहे हैं इसलिए रेलवे का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है वह नोटिस जारी कर लोगों को डराने का काम कर रहा है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है इस जिला की मुखिया विधायक हैं और सभी मिलकर विधायक जी के साथ चर्चा कर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी से मुलाकात का समय मांग कर उनसे चर्चा करेंगे
कर्मा ने कहा हम आपके साथ है,आप सभी वर्ष 1962 से उस जगह मे निवासरत हैं
संयुक्त सचिव पार्षद राजेंद्र मृणाल राय ने कहा आपकी हक में फ़ैसला होगा एवं हम किसी के घर को बिखरने नहीं देंगें।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय जिला महामंत्री तपन दास विधायक प्रतिनिधि ए अनिल सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी जोविन्स पापाचन मीना मंडावी मौजूद रहे