अवैध शराब बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाही,अवैध शराब को लेकर सीपत पुलिस का प्रहार

Khabar 36 Garh news sipat ntpc

सीपत पुलिस ने 100 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 9000 रू,मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598 सहित पकड़ें गएं
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया निर्देश
गिरफ्तार आरोपी-कैलाष टंडन पिता मनहरण टंडन उम्र 19 साल साकिन देवरी लाखापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 साथी अपचारी बालक
ःः विवरण:ः
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इसी परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त 2024 को थाना सीपत के द्वारा वाहन चेकिंग पाईंट फिक्स पाईंट ड्यूटी नवाडीह चौक सीपत ड्यूटी पर था कि नवाडीह चौक सीपत में ड्यूटी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि देशी शराब भटठी सीपत से दो लड़के एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598 में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब लेकर ग्राम जांजी मटियारी की ओर जाने वाले है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी कैलाश टंडन पिता मनहरण टंडन उम्र 19 साल साकिन देवरी लाखापारा एवं अपचारी बालक साकिन देवरी लाखापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर के कब्जे से 100 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 9000 रू एवं मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र आर प्रफुल सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, मनहरण सिंह का सराहनीय योगदान है।