पचपेड़ी ,खेत में लगे एंगल की चोरी करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने धरदबोचा,पास से चोरी का सामान बरामद…


khabar 36 garh News in masturi

Bilaspur Update-पचपेड़ी , खेत में लगे एंगल की चोरी करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने धरदबोचा , पास से चोरी का सामान बरामद…
————————
मोहम्मद जुनैद खान
मस्तूरी 30 अगस्त 2023/- जिले के पचपड़ी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले मे पुलिस को सफलता हासिल हुई है जहां चोरी की शिकायत के चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी को सामान के साथ धरदबोचा मिली जानकरी के अनुसार भूरूकुंडा निवासी सुभाष कुमार टंडन ने पचपेड़ी थाने में मंगलवार को चोरी की शिकायत करते हुए बताया कि उनके खेत से सोलर पैनल में लगे लोहे के छोटे और बड़े 12 नग चोरी हो गए हैं |
————————
जिस पर पचपेड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोप के खिलाफ अप्राध दर्ज़ कर मामला की जांच शुरू की ईस बिच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त चोरी के सामान को ग्राम बिल्हा निवासी शिव सिंह उइके अपने साथी अपचारी बालक के साथ चोरी कर अपने घर में रखा हुआ है जहां पुलिस ने दबीश देकर आरोपियों को गिरफ़्तार कर साथ ही उनके कब्जे से चोरी किये हुए एंगल को बरामद कर आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हीरासत में भेजा दीया है
