sipat NTPC

  लुतरा खम्हरियां में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकलेंगे कल जुलुस, महिलाओं का घरों घर मिलाद कार्यक्रम किए, मस्जिद व घरों में की सजावट

Khabar 36 Garh news korba chattisgarh

  सीपत क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकलेंगे कल जुलुस, तैयारी पूर्ण

क्षेत्र में जुलूस पर सीपत पुलिस प्रशासन का चांक चौबंद सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा:-निलेश पांडेय थाना प्रभारी सीपत

खम्हरियां में 100 साल पुरानी मस्जिद के मुतवल्ली जनाब मोहम्मद खां साहब ने कहा की जुलुसे मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है जुलुस शांति पूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे निकले ,साथ ही सभी समाज का सम्मान करें प्रदेश के मुस्लिम समाज से की अपील

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) सीपत क्षेत्र में शान ए शौकत के साथ मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मुहम्मद स,अ,व,साहब के पैदाइश पर खुशियां मनाते हुए क्षेत्रों में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलुस का एहतेमाम किया गया है साथ ही महिलाओं ने घरों घर मिलाद कार्यक्रम किए गए वहीं जुलूस की तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है 16 सितम्बर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस के पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से  बच्चों का जुलूस व जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाला गया वहीं खम्हरियां में 100 साल पुरानी मस्जिद के मुतवल्ली जनाब मोहम्मद खां साहब ने बताया की जुलुसे मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है जुलुस शांति पूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे निकले साथ ही सभी समाज का सम्मान करें प्रदेश के मुस्लिम समाज से अपील की

क्षेत्र में बुजुर्ग युवा, बच्चें  होंगे जुलूस मोहम्मदी में शामिल


16 सितम्बर 2024, सोमवार सुबह 10 बजे नुरानी मस्जिद लुतरा शरीफ़, खम्हरियां मस्जिद से परचम कुशाई फातेहा के बाद बस्ती से होते हुए बस स्टैंड मुख्य मार्ग से चलते हुए दरगाह दादी अम्मा दरगाह पहुंचेगा। परचम कुशाई सलातो सलाम व जियारत व दुआ के बाद जुलूस का समापन किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!