बिलासपुर

दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने लिया चपेट में एक बच्चे की मौत एक गंभीर रूप से घायल है,शादी घर में पसरा मातम

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ न्यूज 25 अप्रैल 2023

बिलासपुर– सकरी पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार सकरी क्षेत्र के हIफा में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए दो मासूम को तेज रफ्तार कार की चापेट में एक घायल दूसरा बालक की अस्पताल में मौत हो गई वहीं दुसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कबजे में लेकर मरचुरी म रखवाया है मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा सकरी के बटालियन रोड में रहन वाले संतोष सूर्यवंशी रोजी मजदुरी करते हैं हाफा में उनकी बहन का ससुराल है शनिवार को उन्हें अपनी पत्नी निर्मला और बेटे राघव 6 वर्ष को बहन के घर हो रहे शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे उनके बेटा राधव और ग्राम खैरा में रहने वाली बहन का बेटा अनिक 8 वर्ष घर के बाहर खेल रहे इस दौरlन उसलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कlर CG10AL8087 ने राघव और अनिक को अपनी चपेट में ले लिया इसे दोनो बच्चों को गंभीर चोट आई घायल दोनो बच्चों को परिवार के लोग निजी अस्पताल लेकर गए अस्पताल में डॉक्टरन ने राघव को मृत घोषित करें इसकी सूचना पुलिस को दी इस पर पुलिस ने शव कबजे में लेकर मरचुरी भेज दिया है वही घायल अनिक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!