सीपत में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद , यूनियन बैंक पास के दुकानों का ताला तोड़ा ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur

आधी रात को गाड़ी से पहुंचे चोर; सीपत में पांच दुकानों पर धावा, आटो इलेक्ट्रिकल दुकान से 15 हजार का माल पार

4दुकानों में हाथ साफ करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया अपराध, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । बहुत दिनों की खामोशी के बाद सीपत में एक बार फिर चोरों ने आतंक मचा दिया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर गाड़ी खड़ी कर बेखौफ अंदाज में पहुंचे और पांच दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने यूनियन बैंक , ज्योति इंटरप्राइजेज के पास झलमला निवासी धनंजय साहू की धनंजय ऑटो इलेक्ट्रिकल दुकान का ताला तोडक़र अंदर घुसते हुए करीब 15 हजार रुपए का सामान पार कर दिया। वहीं, पास की चार और दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे।

इस वारदात से व्यापारियों में खासा आक्रोश और दहशत का माहौल है। धनंजय साहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 13 सितंबर की रात दुकान बंद कर घर गया था। दो दिन घर के काम में व्यस्त रहने के बाद 16 सितंबर की सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि रात करीब 2.30 बजे अज्ञात चोर ताला तोडक़र अंदर दाखिल हुआ। चोर दुकान से 3 नग सेल्फ, 3 नग अल्टीनेटर, 5 नग स्कैब बैटरी, 12 नग सेल्फ बॉडी, 8 नग सोलो नाई स्वीच और 4 नग बैंडेक्स (पुराने इस्तेमाली सामान) उठाकर फरार हो गया।
चोरी गए माल की कीमत लगभग 15 हजार बताई गई है। चोरों ने पास ही स्थित न्यू इंडियन बैटरी की दो दुकानों, रितु राज इंजन मिस्त्री और बहादुर पट्टा गैरेज की दुकान का भी ताला तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वहां चोरी करने में नाकाम रहे। शिकायत के बाद सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 (4) , 305 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
दुकान में हुई चोरी और अन्य दुकानों में चोरी के प्रयास की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोपाल सतपथी थाना प्रभारी सीपत

