sipat

वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत सीपत क्षेत्र के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत सीपत क्षेत्र के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) सीपत क्षेत्र के स्कुली छात्रों में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- वन मंडल बिलासपुर, वन परिक्षेत्र बिलासपुर द्वारा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत परिवृत्त सीपत के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।* *इस तारतम्य में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत एवं लिटिल लर्नर हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी एवं वनों की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री अभिनव कुमार (IFS) उपवन मंडल अधिकारी बिलासपुर ने अपने विचार रखें। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा का ब्रांड एंबेसडर बताया गया साथ ही वन्य प्राणियों एवं वनों के न रहने से इकोसिस्टम पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया। विशिष्ट वक्ताओं में प्राचार्य महोदया श्रीमती टी. विजयलक्ष्मी, श्री संतोष कुमार सिंह (वरिष्ठ व्याख्याता), श्री पवन कुमार पटेल (वरिष्ठ व्याख्याता), श्रीमती ऋचा तिवारी (वरिष्ठ व्याख्याता){स्वामी आत्मानंद स्कूल} एवं प्राचार्य आनंद कुमार, श्रीमती शर्मिला घोष (शिक्षक), श्री तुषार बोष (शिक्षक){लिटिल लर्नर स्कूल}पल्लव नायक (वन परीक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर, पत्कार रियाज़ अशरफी,शामिल रहे। वक्ताओं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने पर जोर दिया गया निबंध एवं चित्रकला में भाग लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर अजय बेन, बीट फॉरेस्ट ऑफीसर श्री राजकुमार चेलकर,सचिन राजपूत,केशव गिरी गोस्वामी, वन सुरक्षा श्रमिक अजय कुर्रे एवं स्कूल प्रबंधन उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!