


मोहम्मद नज़ीर हुसैन (संपादक) ख़बर 36 गढ़ न्यूज

सीपत न्यूज
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने वक्फ अधिनियम 1995 यथा 2013 प्रावधानों के तहत हजरत बाबा सैय्यद मीर जैनुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह मचंखडा़ सीपत के इंतेजामिया कमेटी दरगाह मचंखडा़ शरीफ के जनाब सैय्यद सकिरूद्दीन (अक्कू) को चेयरमैन बनाया गया वहीं वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंजीयन आदेश जारी करते हुए पंजीयन आदेश 1995/2013 के तहत आदेश जारी किया गया है ज्ञात हो कि हजरत बाबा सैय्यद मीर जैनुद्दीन शाह र,अ, का सालाना उर्स चेयरमैन सैय्यद सकिरूद्दीन अक्कू के सदारत में फरवरी महीना 2023 में प्रस्तावित सालाना उर्स होगा हजरत बाबा सैय्यद मीर के आलाऔलाद सकिरूद्दीन इनके चौथे पीढ़ी से है उक्त आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी की है

