बिलासपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना: जिला स्तरीय आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का लखीराम सभागार में होगा आयोजन

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


प्रधानमंत्री आवास योजना: जिला स्तरीय आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का लखीराम सभागार में होगा आयोजन

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में हितग्राहियों को सौंपी जाएगी चाबी, स्वीकृति पत्र, और पूर्णता प्रमाण पत्र

बिलासपुर(मोहम्मद नज़ीर हुसैन)09,अक्टूबर,2024/उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में लखीराम सभागार में जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन होगा। गुरुवार को होने वाले इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर , कोटा, मस्तूरी,तखतपुर, बिल्हा और तखतपुर विधायक मौजूद रहेंगे। आवास मेले में हितग्राहियों के मॉडल आवास का प्रदर्शन, नवीन आवास स्वीकृति आदेश, भूमिपूजन, पूर्ण आवास का गृह प्रवेश, प्रतिकात्मक चाबी वितरण, आवास निर्माण की तकनीकी जानकारी आवास निर्माण के लिए सामग्री की जानकारी दी जाएगी।
जिले में ऐसे कई परिवार हैं जो स्वयं के पक्के आवास का सपना देख रहे हैं, ऐसे जरूरतमंद परिवारों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की जा रही है। योजना के तहत तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद पंचायत बिल्हा में 12817 आवास, जनपद पंचायत कोटा में 13841 आवास, जनपद पंचायत मस्तूरी में 14636 आवास एवं जनपद पंचायत तखतपुर 9345 आवास जिले में कुल 50639 आवासों को स्वीकृत कर पूर्ण कराने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!