sipat

परिवारिक विवाद के कारण ईटा से प्राणघातक हमला सिर में गंभीर चोंटे, आरोपियों को किए गिरफ्तार

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh



जानलेवा हमला करने वालो के उपर सीपत पुलिस का प्रहार ईंट से प्राणघातक हमला कर पहुंचाए सिर में गंभीर चोंट

आपसी परिवारिक विवाद के कारण जान से मारने की नियत से पहुंचाया प्राणघातक चोट

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

गिरफ्तार आरोपीगणघनष्याम साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 24 साल ,राधेष्याम साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 26 साल साकिनान नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0


सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन न्यूज़:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 08.10.2024 को ग्राम करमा के हाई स्कूल के आगे मेन रोड में 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू के द्वारा शिवरात्री साहू पर ईंट से प्राणघातक हमला कर सिर में गंभीर चोंट पहूंचाया है। जिससे वह बेहोश होने पर आहत शिवरात्री साहू को ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 491/2024 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता साजी हेतु वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में त्वरित टीम गठित कर आरोपी 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताये कि आपसी परिवारिक विवाद के कारण जान से मारने की नियत से ईंट से प्राण घातक हमला करके शिवरात्रि साहू के सिर, चेहरा को मारकर चोंट पहुचाया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपी 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेष पांडेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र आर कौषल वस्त्रकार, आरक्षक आकष मि़श्रा, लक्ष्मण चंद्रा, प्रकाष जगत का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!