प्रतापपुर

भैंसामुड़ा केवरा स्टेडियम ग्राउंड में हुआ रावण दहन,अस्तय पर सत्य की जीत है

प्रतापपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट

प्रतापपुर के भैसा मुंडा के ग्राम पंचायत केवरा में दुर्गा मंदिर के पास हाई स्कूल के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया जिसमें गांव के सभी ग्राम वासी उपस्थित थे दशहरे के दिन रात 9:10 रावण का वध किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने के लीए पहुंचे जिसमें केवरा दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल जी के द्वारा केवरा दुर्गा मंदिर के पास उपस्थित मिनी स्टेडियम ग्राउंड में रावण को बनवाया गया था जिसमें और भी ग्राम वासियों का सहयोग रहा रावण को बनाए हुए कार्यकर्ताओं के नाम बूधनाथ, भानु प्रताप रवि, लोकनाथ, सोमारसाय, सोबरन, साहिल यह सभी लोग रावण को बनाने में सभी ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई

Back to top button
error: Content is protected !!