बिलासपुर

सीईओ जिला पंचायत ने की निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा,काम में ढिलाई बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

*सीईओ जिला पंचायत ने की निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा*
*काम में ढिलाई बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई*


बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन,14 अक्टूबर 2024/ जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर पी चौहान ने  जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में अपेक्षित प्रगति ना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैठक में ब्लॉक सीईओ,   कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) समस्त जनपद पंचायत, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
   बैठक में सीईओ ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रगतिरत् कार्य ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन व सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सभी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को संचालित करने एवं समस्त गांव में हो रहे कचरा कलेक्शन से संबंधित कार्य में गांव में यदि कोई व्यक्ति/दुकानदार / हितग्राही कचरा खुले में फेंक रहा है तो उसके ऊपर ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित राशि का जुर्माना लगाया जावें।  कचरा फेकने वाले व्यक्ति का नाम बताये जाने वाले व्यक्ति को ग्राम पंचायत से निर्धारित राशि का ईनाम दे कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक जिले में स्वीकृत प्रगतिरत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, विशेष पिछड़ी जनजाति (पीएम-जनमन) योजनांतर्गत जिले में स्वीकृत 694 आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कहा। जिले को 50000 आवासो की स्वीकृति हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध 36567 आवासों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। शेष बचे पंजीयन / स्वीकृति हेतु हितग्राहियों को जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सर्वसंबंधितों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने, योजना अंतर्गत स्वीकृत तालाब निर्माण / गहरीकरण एवं डबरी निर्माण कार्य जिनमें वर्तमान में जल भराव हो उसमें मत्स्य विभाग से समन्वय करते हुए मछली पालन की गतिविधि कराये जाने, योजना अंतर्गत कृषि आधारित कार्यों पर 60 प्रतिशत से अधिक व्यय किये जाने, वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य (जनपद पंचायत कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर) को तत्काल प्रारंभ करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने कहा । सामाजिक अंकेक्षण के तहत् कार्ययोजना के अनुरूप अंकेक्षण कराते हुए निकासी बैठक में लिये गये निर्णय अनुरूप प्रकरणों को निराकृत किये जाने तथा पूर्व वित्तीय वर्षों के समस्त कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए सी.सी. लगाये जाने के निर्देश दिये गये । बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, सांसद / विधायक निधि, जिला / जनपद पंचायत विकास निधि, गौण खनिज, जिला खनिज न्यास निधि, विभिन्न प्राधिकरण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सर्व शिक्षा अभियान इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की कार्यवार समीक्षा कर उक्त योजनाओं से स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये ।  अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!