सेवा एक नई पहल द्वारा स्कूली बच्चों को चरण पादुका और बेग वितरित किया गया
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
सेवा एक नई पहल द्वारा स्कूली बच्चों को चरण पादुका और बेग वितरित किया गया
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के साथ – साथ महिला स्वालंबन हेतु प्रतिबद्ध सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल हर तीज त्यौहार को आदिवासी बाहुल्य वाले वनाच्छादित क्षेत्रों अथवा वंचित वर्गों के बीच जाकर मनाती है | इसी तारतम्य में संस्था द्वारा सीपत बलौदा मार्ग से 10 किलोमीटर अंदर स्थित ग्राम धौरा कोना को चुना | ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस सादगी पूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के साथ – साथ आमंत्रित अतिथियों NTPC परिवहन संघ के कोषाध्यक्ष रामावतार साहू तथा सीपत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता वैभव तंबोली जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया शालेय छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संगीत मय स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् संस्था के मार्ग दर्शक महेंद्र माखीजा , सक्रिय साथी संदीप अहिरवार व महिला शक्ति की ओर से रजनी मलघानी ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच शहर के संवेदन शील नागरिक बंधुओ यथा इंदर गुरबानी , नवीन पंजवानी , सोनू पाहुजा , सुनील तोलानी , माधव स्टोर्स व विलासपुर मनिहारी व स्टेशनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चिमनानी द्वारा प्रदत्त चरण पादुकाएं , स्कूल बैग , कॉपी पेन , खिलौने , खेल सामग्री , कपड़े , केक बिस्किट आदि का वितरण कर मेधावी छात्र छात्राओं का मैडल पहना सम्मानित किया गया | चरण पादुका और स्कूली बेग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे | बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अतिथियों का मन मोह लिया |कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक चरण दास महंत, व्दय सी ए सी बसंत जायसवाल, भरत लाल वरकरे , खुशी राम भारती, कृपा राम डोंगेश्वर, संतोष साहू, बी एस राज, राजू जडेजा, गोपाल मेरावी व शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी और शाला स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने ग्रामीण क्षेत्रों के बीच निरंतर शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को दोहराते कार्यक्रम का समापन किया।