


Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

सीपत न्यूज़ (मोहम्मद नज़ीर हुसैन):- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खम्हरियां जिला बिलासपुर 2110.2024 को ट्रेड फिल्टर वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रीकल्स,टूल एंड डाई मेकर प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर सी ओई(आटो मोबाइल)शीट मेंटर वायरमेन पेंटर जनरल के पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों हेतु इंडिया मिलर गुजरात (सुजुकी मोटर्स) द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है इछुक 18 से 25 वर्ष के पात्रताधारी प्रशिक्षणार्थी उक्त दिवस प्रातः 10:00 बजे प्लेसमेंट में अधिक से अधिक संख्या भाग लें
