बाबा इंसान अली शाह के 66 वां सालाना उर्स पर श्रद्धालु गड्डे धूल से हिचकोले खाते पहुंचे दरगाह ,पी डब्लू डी विभाग ने जिला कलेक्टर के निर्देशों को किया किनारे
Khabar 36 Garh news sipat ntpc chhattisgarh
बाबा इंसान अली शाह के 66 वां सालाना उर्स पर श्रद्धालु गड्डे धूल से हिचकोले पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग कलेक्टर के निर्देशों को किया किनारे
सीपत न्यूज़ (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 66 वाँ सालाना उर्स पाक के तीसरे दिन लुतरा शरीफ में जायरीनों की भीड़ रही वहीं दूर दूर से दरगाह पहुंचे जायरिनों ने बताया कि यहां मार्ग पर सड़कें कम गड्ढों पर गड्डे धूल से उड़ते गुब्बारे ही दिखाई देता है धूल से लतपथ हों रहे हैं जायरीन वहीं पूर्व में जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने पूरे प्रशासन की बैठक में निर्देशित किया गया था कि सभी विभाग अपने कार्यो को जल्द ही उर्स प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करें पर सीपत से खम्हरियां कुली तक के मार्ग की मरम्मत कार्य कर देंगे लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आज न्यूज़ लिखें जाने तक सड़कों की मरम्मत कार्य नहीं किया गया है पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिला कलेक्टर के निर्देशों को दरकिनार कर दिया है और राहगीर जायरिनों को धूल गड्ढों के हवाले छोड़ दिया गया है