सुरजपुर
दूसरी महिला को बेच दी बहन की जमीन सरगुजा में फर्जी दस्तावेज से करवाई रजिस्ट्री, आरोपी भाई और महिला हुएं गिरफ्तार
Khabar 36 Garh news Surajpur chhattisgarh
दूसरी महिला को बेच दी बहन की जमीन सरगुजा में फर्जी दस्तावेज से करवाई रजिस्ट्री आरोपी भाई और महिला गिरफ्तार
सुरजपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट
सरगुजा में एक भाई ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे रजिस्टार ऑफिस में खड़े होकर अपनी बहन के हिस्से को 22 डिसमिल जमीन दूसरी महिला को बेच दी पिता के मौत के बाद जमीन दोनों के नाम पर संयुक्त रूप से ट्रांसफर की गई थी पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी भाई और रजिस्ट्री कराने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के मुताबिक ग्राम जजगी निवासी प्रेम बाई उम्र 47 वर्ष 4 अगस्त 2024 को लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसके माता-पिता के मौत के बाद पिता के नाम की भूमि उसके और भाई छतर राम के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज की गई थी।।