रायपुर

इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस  पुरस्कार 2024 का आयोजन

Khabar 36 Garh news Raipur Chhattisgarh

इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस  पुरस्कार 2024 का आयोजन:

रायपुर न्यूज़ :– इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा दिनाक 9 नवंबर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आईएसईआई एक्सीलेंस पुरस्कार 2024 कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में किया गया l यह पुरस्कार उन व्यक्तियों, संगठनों और संस्थानों को दिया जाता है जिन्होंने पर्यावरण, सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान तथा उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के के द्विवेदी, डायरेक्टर एवं इंचार्ज इंडस्ट्रियल हेल्थ व  सेफ्टी छत्तीसगढ़ सरकार, अतिथि श्री संतराम नेताम, छत्तीसगढ पीएससी सदस्य,  रज्जू कुमार, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ फैक्ट्री छत्तीसगढ़ सरकार, श्री अश्वनी कुमार पटेल, सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार, सुश्री अनिमा एस कुजुर, डिविजनल कमांडेंट अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ रायपुर, संस्था के चेयरमैन  डॉ. एस. रामपुरी, निदेशक तमन्ना अफ़रोज़, डॉ एम एस नवाज, माधुरी चतुर्वेदी, मो. तौसीफ तथा अन्य कई अतिथिगढ़ मौजुद थे l

इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) एक गैर लाभकारी संस्था हैं जो जेड. जे. ई. डब्लू. ट्रस्ट के अधीन चलता था और अब भारत सरकर से पंजीकृत है l यह संस्था दुर्घटना को रोकने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा आपदा के दौरान  होने वाले  नुकसान को कम करने के लिए काम करता है l इसके अलावा जरुरतमन्दो और गरीब छात्रों को नि: शुल्क रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और समाज के विकास के लिए दूसरे कई कार्य करता है l ये संस्था देश के विभिन्न हिस्सों के साथ छत्तीसगढ में विगत कई वर्षो से कार्य कर रहा है l



कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, अतिथि एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीपज्वलन से हुई l  चेयरमैन डॉ. एस. रामपुरी ने संस्था द्वारा विगत वर्षो में दुर्घटनाओं को रोकने और प्रकृति को बचाने में किये गए कार्यो को साझा किया एवं इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिष्ठित व्यक्ताओं के द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के विषय में जानकारियां साझा की गई |

इस कार्यक्रम में वेदांता, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रनसन सेरिएट प्राइवेट लिमिटेड, एल एंड टी लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, विश्वराज एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, थर्मोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, यूनिसन एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डालमिया भारत सीमेंट, सिस्कोल और अन्य कंपनी ने भाग लिया| इस  कार्यक्रम में दुर्घटना को रोकने, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने और आपदा से संबंधित जोखिम को नियंत्रित करने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया | साथ ही सुरक्षित भव फाउंडेशन, होप गिवर्स ट्रस्ट, यातायात पुलिस व सफाई कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया 

Back to top button
error: Content is protected !!