धनुहारपारा कुकदा स्कूल में हुआ बालमेला का आयोजन
Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh
धनुहारपारा कुकदा स्कूल में हुआ बालमेला का आयोजन
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- मेले का नाम सुनते ही सभी के चेहरे चमक उठते है | शाला के बाल केबिनेट ने निर्णय लेकर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शासकीय उन्नत प्राथमिक उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में भव्य बालमेला का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया | बालमेला में विभिन्न प्रकार के पकवान, गुपचुप, झाल मुड़ी, सब्जियां, विभिन्न प्रकार के खेल, चना मसाला, पान, बेर आदि की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहा | सब्जी, गुपचुप और कैंडल रिंग का खेल सभी को आकर्षित कर रहा था | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक और सी ए सी बसंत जायसवाल ने बताया, कि इस तरह के आयोजन से बच्चे खेल खेल गणितीय संक्रियाएँ सीखते है | दैनिक जीवन में अपनी कौशल का उपयोग करना सीखते है | पालकों और समुदाय का विद्यालय से जुड़ाव बना रहता है | बच्चे स्कूल आने को लालायित रहते है | ऐसा आयोजन सभी विद्यालयों में होना चाहिए | बालमेला की रूपरेखा शिक्षक चरण दास और शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी ने बाल केबिनेट के सहयोग से किया | शिक्षिका चंद्रिका मिरी द्वारा लगाया गया पानी में सिक्के डालने का स्टाल सभी को लुभा रहा था