मस्तूरी

मितानिन बहनों के मानव सेवा का समर्पित भाव से कार्य प्रशंसनीय – अखिलेश

Khabar 36 Garh news masuri bilaspur chhattisgarh

मितानिन बहनों के मानव सेवा का समर्पित भाव से कार्य प्रशंसनीयअखिलेश दुबे पूर्व सरपंच

मस्तूरी मोहम्मद नज़ीर हुसैन- कार्यालय ग्राम पंचायत पाराघाट मे शनिवार को जयरामनगर संकुल की ग्राम पंचायत जयरामनगर, भनेशर, बेलटुकरी, कछार, एरमसाही, पाराघाट की मितानिनो का मितानिन दिवस पर सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र मे दीपप्रज्वलित माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित अखिलेश दुबे पूर्व सरपंच ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है जो दिन रात ग्राम में सेवा का पहचान बन चूका हैं अपने अपने पारा के लोगों को स्वास्थ्य सेवा की जानकारी देने के साथ ही ग्राम के हर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित सम्मानजनक संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने और जन्म की तैयारी की योजना जिसमें प्रसव स्थान ,वाहन, परिवार की साथ जाने वाले व्यक्ति के बारे मे तय करना अस्पताल में लगने वाले दस्तावेज ले जाने मे मदद कर रही हैं साथ साथ सिजेरियन प्रसव की जरूरत वाले गर्भवती महिलाओं को सहयोग करने में अहम भूमिका निभा रही हैं परिणाम स्वरूप ग्राम में शिशु मृत्यु व माता मृत्यु दर में कमी आई हैं मितानिन बहनों के मानव सेवा का समर्पित भाव से कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है कहते हुए मितानिन को शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रदीप सोनी ने स्वास्थ्य सेवा को जन जन तक पहुंचाने में मितानिन बहनों का योगदान सराहनीय है जबकि मितानिन बहनों को शासन से बहुत ही कम राशि मिलता है उसके बावजूद भी बहुत ही लगन व सेवा भाव से स्वास्थ्य सेवा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं मितानिन बहनों को सम्मानित करना हम सभी के लिए गर्व की अनुभूति है कहते हुए मितानिन दिवस की बधाई देते हुए मितानिनो को श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सरोज यादव प्रशिक्षिका संकुल जयरामनगर का भी श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया मितानिन बीना साहू, ममता, सीमा, पुष्पा मीना, सुनीता, भगवती, शशीकला, कुमारी, जयकुमारी, सावित्री ,दुरपती, सुलोचना, शंकुतला, सत्या को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मस्तुरी व आभार प्रकट प्रेमसागर मरकाम पूर्व सरपंच के द्वारा किया गया इस दौरान गोरेलाल जोगी संतोष दास कोटवार ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ

Back to top button
error: Content is protected !!