बीजेपी के दिग्गज नेता खड़क बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन_प्रतापपुर विधानसभा
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241201-WA0403-780x470.jpg)
Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241201-wa04043690106257221565106-1024x768.jpg)
*बीजेपी के दिग्गज नेता खड़क बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन_प्रतापपुर विधानसभा
सूरजपुर/प्रतापपुर गोल्डी खान
छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के जिला सह संयोजक एवं सोशल मीडिया प्रभारी खड़क बहादुर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने तपस्या भवन अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव (टीएस बाबा) के समकक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
गमछा और मिठाई से हुआ स्वागत
श्री टीएस सिंहदेव ने खड़क बहादुर सिंह और उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए गमछा पहनाकर, माला डालकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि यह कदम प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस को और अधिक मजबूती देगा।
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नेता
खड़क बहादुर सिंह के साथ दिलीप यादव, अभिमन्यु गुप्ता, तिलक प्रसाद राजवाड़े, देवधन, लोचन गिरी, रामेश्वर राम, कौवलेश यादव, सुखराम, विजय कुशवाहा, सुखदेव नेटी सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस नेताओं का उत्साह
इस कार्यक्रम में प्रतापपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिवभजन मरावी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “आपके समर्थन और सहयोग से प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। आप सभी का स्वागत है।”
जिला उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मरावी, जोन प्रभारी संजय यादव, नंकेश्वर यादव, कामेश्वर गिरी, चिंटू गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामसुंदर यादव, सुरेश आयम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।
भविष्य की रणनीति पर जोर
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नए सदस्य अपने क्षेत्र में कांग्रेस को और मजबूत करेंगे। उन्होंने जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने का संकल्प लिया।
राजनीतिक संकेत
बीजेपी के जिला स्तर के एक प्रभावशाली नेता का कांग्रेस में शामिल होना न केवल भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह कांग्रेस की बढ़ती ताकत और आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को भी उजागर करता है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इस बदलाव का प्रतापपुर विधानसभा और छत्तीसगढ़ की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.17.14_653e583b.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.48_f5698da5.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.49_51399d95.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.49_ed80663f.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.49_a93d13f1.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.50_6ddd2b1b.jpg)
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-18.20.50_945b8af3.jpg)