केवरा निवासी पूरन राजवाड़े का छप्पर तोड़कर अज्ञात चोरो ने पार किया 95000 रूपए
Khabar 36 garh news Surajpur chhattisgarh
*केवरा निवासी पूरन राजवाड़े का छप्पर तोड़कर अज्ञात चोरो ने पार किया 95000 रूपए*
सूरजपुर/ प्रतापपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट
प्रतापपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा निवासी पूरन राजवाड़े के घर में बीते रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से ऊपर चढकर छप्पर को तोड़कर घर में घुसे और बक्से में रखे 95000 हजार रुपए लेकर हुए फरार ज्ञात हो कि घर में जब चोरी हुई तब घर के लोग अंबिकापुर अस्पताल में गए हुए थे और कुछ ही लोग घर में ही मौजूद थे जिससे चोर ने मौका देख चोरी को अंजाम दिया घर वाले जब सुबह उठे तब देखे कि घर का कुछ सामान बिखरा हुआ है और अंदर बक्से का ताला टूटा हुआ पैसा बक्से से गायब जिसकी सूचना तत्काल जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े को दिए वे और कुछ ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे और देखें कि चोर ने ठीक बक्से के पास को ही सुरंग बनाकर अंदर दाखिल हुआ था और बड़ी सफाई से पैसे को निकाल कर भाग निकले मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े ने पीड़ित पूरन राजवाडे को सलाह दिया कि चोरी हुए पैसे की सूचना तत्काल प्रतापपुर थाने को दीजिए ताकि समय रहते चोर पुलिस के गिरफ्त में आ जाए ताकि आपलोग के पैसे वापस मिल सके
क्या कहते स्थानीय ग्रामीण
हमारे ग्राम पंचायत केवरा में चोरी की वारदात आम हो गई है आए दिन हमारे गांव में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ती ही जा रही है और चोर पुलिस के गिरप्त से बाहर घूमते रहते हैं जिससे इन जैसे चोरों का हौसला बुलंद रहता है ग्रामीणों ने आरोप ये भी लगाया कि आय दिन घूटरा के ऊपर जुआरियों अड्डा है जहां दिन रात जुए में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते है तो हो सकता है कि हारने वाला व्यक्ति ही चोरी जैसे अपराधो को अंजाम दे रहे हो जो हम ग्रामवासीयो के समझ से परे है हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं की तत्काल जुए की अड्डों पर भी छापेमारी करते हुए हार जीत के दांव को बंद करवाना चाहिए ताकि वारदातों पर कुछ अंकुश लग सके हमलोग काफी हैरान व परेशान है कैसे हम गांव वालों को चोरी से निजात मिलेगा हम लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है