सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विद्यासागर आयाम
Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh
*सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विद्यासागर आयाम*
*बच्चों ने तरह-तरह के भाषण और सांस्कृतिक प्रोग्राम करके वार्षिक उत्सव को बनाया यादगार*
*सूरजपुर/ प्रतापपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट
*विकासखंड प्रतापपुर की प्राइवेट स्कूल सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां वार्षिक उत्सव का धूमधाम से आयोजन रखा गया था जिसमें बतौर और मुख्य अतिथि के रूप में केरता मां महामाया शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर आयाम जी उपस्थित हुए जहां उपस्थित स्टाफ टीचरों के द्वारा सह सम्मान गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों कास्वागत किया इसके ततपश्चात छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के भाषणों व सांस्कृतिक डांस प्रोग्राम करके माहौल को सुशोभित व आनंदमय बना रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था और वार्षिक उत्सव को एक ऐतिहासिक उत्सव के रूप में बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से रोमांचक और यादगार बना रहे थे जिसको लेकर उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रमों का खूब आनंद उठाया और बच्चों की काफी तारीफ किए और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष कंचन सोनी भी शामिल रहे तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल स्टॉप शिक्षक वह शिक्षिकाएं तथा भारी संख्या में उपस्थित परिजन वह गणमान्य नागरिकगढ़ के उपस्थिति में वार्षिक उत्सव का सफल समापन हुआ जो काफी यादगार और ऐतिहासिक रहा*