20 वर्षीय मुस्कान ने अपने ही घर के छत पर लगा ली फांसी
Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh
*20 वर्षीय मुस्कान ने अपने ही घर के छत पर लगा ली फांसी*
*सूरजपुर /प्रतापपुर गोल्डी खान की रिपोर्ट
*जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी निवासी समींदर जायसवाल की पुत्री मुस्कान जायसवाल लगभग 20 वर्ष की आयु में अपने ही घर के छत पर अज्ञात कारणो से फांसी लगा ली जिससे परिजन सहित गांव में शोक का माहौल ज्ञात हो कि मुस्कान जायसवाल काफी हंसमुख और सरल स्वभाव कि थी जिसकी माता शिमला जायसवाल कन्याआश्रम केवरा में भृत्य के पद पर पदस्थ थी जहां इनलोग कई सालों से केवरा में रह रहे थे लेकिन वर्तमान समय सरहरी में नया घर बनाकर बीते लगभग 5 से 6 महीना हुआ था हंसी-खुशी से जिंदगी बिता रहे थे लेकिन अचानक कल शाम को लगभग 6:30 बजे के आसपास मुस्कान जयसवाल अपने ही घर के छत पर गले में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली आनन फानन में परिजन तत्काल मुस्कान को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया प्रतापपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन शव को अपने पैतृक भूमि राजपुर बासन में अंतिम संस्कार करना बताया गया जहां इधर प्रतापपुर पुलिस मामला को संज्ञान में लेते हुए मौत के कारणो का पता लगाने जांच में जुटी*