पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची… प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बने रोहित यादव
Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh
*पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची… प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बने रोहित यादव*
सूरजपुर गोल्डी खान:- छत्तीसगढ़ में तेजी से और मजबूती के साथ विशाल वृक्ष जैसा आकार लेता “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” पत्रकारों के हित के लिए अपने टीम को अधिक सशक्त बनाने व गति प्रदान करने हेतु प्रदेश तथा सभी जिलों में संगठनात्मक विस्तार को लेकर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव एवं उनकी टीम की सक्रियता से आगे बढ़ते इस “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के प्रदेश कार्यसमिति के बैठक पश्चात, संगठन प्रमुख ने अपने कार्यकारिणी की सूची जारी की है, जिसमे कई पत्रकारों को नई जिम्मेदारी के साथ संगठात्मक गतिविधियों में नए नेतृत्व में प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ मिलकर कार्य करने कई प्रकोष्ठ की नीव रखी गई है। जिसमे अनुशासन समिति प्रकोष्ठ की सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि कोई भी समाज, परिवार, समिति या संगठन बिना अनुशासन के फलता– फूलता नहीं है, इसीलिए हमने अपने संगठन में इस समिति की नीव रखी है, जो संगठन से जुड़े पत्रकारों की हर एक बात को गंभीरता से दिए गए कार्य क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रदेश के मुख्य बॉडी में प्रमुखता से रखेंगे, जिसके पश्चात मुख्य कार्यसमिति के निर्णय ही अंतिम निर्णय मान्य होंगे।
जिसमे रोहित यादव को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ (अनुशासन समिति प्रकोष्ठ ) प्रदेश सदस्य बनाया गया है । रोहित यादव ने कहा कि हमें जो दायित्व दिया गया है पत्रकारों के हित में कार्य करके संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा।